शोहरतगढ़: थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के तीन अभियुक्तों को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित वार्ड नंबर 3 गड़ाकूल में मंगलवार की रात्रि में हुई चाकू बाजी की घटना के तीन अभियुक्त को थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार का न्यायालय भेजा है।इसमें गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम है मोहित,विनोद व भोला यह सभी वार्ड नंबर 3 संत रविदास नगर गड़ाकूल के निवासी बताए जा रहे हैं।