साईं खेड़ा: नगर परिषद साई खेड़ा में थाना प्रभारी ने रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया, वाहनों को हटवाया
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साईं खेड़ा थाना प्रभारी प्रकाश पाठक द्वारा धनतेरस की मौके पर वाहनों मे आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए रोड पर जाम ना लगे संदेश दिया गया , शनिवार रात्रि में हमने जानकारी ली थाना रबारी द्वारा, पुलिस वाहन से संदेश दिया गया हमने जानकारीली।