कैलारस: तहसील प्रांगण में युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चला, वर्षों से जमी गंदगी हटी, लोगों ने तहसीलदार की प्रशंसा की
कैलारस तहसील प्रांगण में आज दिनांक 17 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चला, वर्षों से पड़ी हुई गंदगी व झड़ झक्कड़ को साफ सफाई करते हुए लोग नजर आए। यह नरेश शर्मा तहसीलदार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसकी तारीफ वकील सहित स्थानी लोगो ने की, वर्षों से पड़ी हुई गंदगी को साफ कराया है, साथ ही इमारत की पुताई भी कराई ।