जलालाबाद: गांव डुही जदीद में कृषक की जमीन पर दूसरे गांव के लोगों ने अवैध रूप से किया कब्जा, फसल नहीं बोने दी
शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव डुही जदीद निवासी बच्चू पुत्र हरिराम ने तहसील समाधान दिवस जलालाबाद में शनिवार को दिन के करीब 11:00 बजे प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में उनका गाटा संख्या 40 खेत है इस खेत पर गांव नौसारा के निवासी विजय पाल व व रामवीर ने जबरन कब्जा कर लिया और जोत लिया