बरेली: बरेली नगर निगम में भ्रष्ट ठेकेदारी का खेल, बिना पुरानी नाली तोड़े बनाई गई नई सड़क, फर्म पर ₹5 लाख का जुर्माना
बरेली में नगर निगम के निर्माण कार्यों में एक बार फिर लापरवाही और मिलीभगत का बड़ा मामला सामने आया है। नेकपुर वार्ड में ठेकेदार ने बिना पुरानी नाली तोड़े ही नई सीसी सड़क और नाली का निर्माण करा दिया। जांच में गड़बड़ी सही पाए जाने पर नगर निगम ने कार्यदायी संस्था मैसर्स राजीव ट्रेडर्स पर पाँच लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है।