सिवनी कलेक्टर शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कुरई विकासखंड के नवीन रूप से बसाए जा रहे नवीन कर्माझिरी ग्राम का भ्रमण कर पुनर्वास एवं विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। शनिवार को बताया गया म इस दौरान उन्होंने विस्थापित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएं, आवश्यकताएं एवं सुझाव सुने।