खड्डा: गोरखपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, पनियहवा रेल पुल पर अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी
गोरखपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर जहाँ पनियहवा रेल पुल पर लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।