करौं: नागादरी में युवक से मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप, करौं थाने में शिकायत दर्ज
Karon, Deoghar | Sep 8, 2025 करौं थाना क्षेत्र के नागादरी निवासी सामीर अंसारी ने थाना में एक आवेदन दाखिल कर बताया कि बीते 4 सितंबर, 2025 को रात करीब 10 बजे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनकी मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक ने अपने आवेदन में मिराज अंसारी, औबेस अंसारी और इम्तियाज अंसारी पर मारपीट के साथ-साथ रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।