मोहनगढ़: मोहनगढ़ तहसील में 118 नामांतरण व 14 बंटवारा प्रकरणों के अभिलेख दुरुस्त कर हितग्राहियों को सौंपे गए
जिला टीकमगढ़ की तहसील मोहनगढ़ में कलेक्टर के निर्देशन में आदेश आज सभी को नामांतरण बंटवारा की आदेश की प्रति हितग्राही को दी गई जिसमें 118 नामांतरण प्रकरण ओर 14 बटवारा को दुरुस्त कर प्रीति हितग्राहियों को दी गई है।