त्योंथर: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मुसहर परिवार के 4 बच्चों का गिधा विद्यालय में करवाया एडमिशन, वीडियो आया
Teonthar, Rewa | Sep 27, 2025 शिक्षा से दूर रहने वाले मजहर परिवार के चार बच्चों का रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय गिद्धा में एडमिशन करवाया है जिसका वीडियो सामने आया है आपको बता दे त्यौंथर तहसील अंतर्गत निवासरत कई मुसहर के बच्चे परिवार जो की स्कूल नहीं जा रहे हैं सांसद जी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया जा रहा है जिसका वीडियो सामने आया है