शिवपुरी नगर: सऊदी अरब से भेजे घर खर्च के पैसे, साइबर ठगों ने बिना ओटीपी ₹82,590 उड़ाए
शिवपुरी शहर के सईसपुरा मीट मार्केट में रहने वाले राशिद कुरैशी के परिवार के साथ सायबर ठगी का मामला सामने आया है। सऊदी अरब में नौकरी कर रहे राशिद कुरैशी ने हाल ही में अपने घर खर्च के लिए 66,500 रुपये भारत भेजे थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद किसी अज्ञात सायबर ठग ने उनके बैंक खाते से 82,590 की रकम निकाल ली।