रॉबर्ट्सगंज: रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण की गई 4 पेटियों में करीब 07 किग्रा, 20 हजार मूल्य का अवैध पटाखा बरामद किया
रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अवैध रुप से भण्डारण किये गये 04 पेटियों में 07 किग्रा अवैध पटाखा (कीमत करीब 20,000/- रुपये) बरामद किया गया, रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आगामी पर्व दिवाली/छठ पूजा के दृष्टिगत अवैध पटाखा कि दुकान व भंडारण कि चेकिंग कि जा रही थी कि मुखबिरी सूचना पर विष्णु कुमार पुत्र स्व0 विजयबहादुर निवासी साई चौक के पास नई बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज से बरामद किया