बांसगांव: गगहा क्षेत्र के बेलाबीरभान निवासी युवक लापता, सोमवार रात घर से निकला, आज पुलिस को दी गई सूचना
गगहा क्षेत्र के बेलाबीरभान निवासी प्रियम शाही सोमवार रात से लापता हैं। परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को इसकी सूचना दी है। युवक के भाई सत्यम शाही ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि प्रियम सोमवार रात करीब दस बजे बिना कुछ बताए घर से निकले थे।