रफीगंज: रफीगंज के मियां बिगहा गांव में सौतेली मां ने बेटी के साथ की मारपीट, किशोरी को रेलवे पुलिस ने किया बरामद
रफीगंज रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या 1/2 के प्रतीक्षालय के समीप एक किशोरी को बरामद किया है। सोमवार की रात्रि करीब 8:30 बजे रफीगंज रेलवे इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि उक्त किशोरी की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के मियांबिगहा गांव निवासी अनिल यादव के 14वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी के रूप में की गई है। किशोर को दीप ज्योति संस्थान को सुपुर्द कर दिया गया है।