रॉबर्ट्सगंज: सोनभद्र में दुद्धी से सपा विधायक विजय सिंह गोड़ का निधन, अखिलेश यादव ने कहा- सपा ने आदिवासी नेता खोया, छती की भरपाई नहीं
सोनभद्र में दुद्धी से सपा विधायक विजय सिंह गोड़ का लखनऊ PGI में इलाज के दौरान मौत हो गई आपको बता दें कि विजय सिंह गोड़ 8 बार विधायक रह चुके है गुरुवार दोपहर 1 बजे अखिलेश यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक अपना आदिवासी नेता खाया है विजय सिंह गोड़ के निधन से सपा की बड़ी छती हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी पूरा समाजवादी पार्टी