दुर्ग: जिले में भिलाई स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में दुर्गोत्सव समितियों के आयोजकों की बैठक ली गई
Durg, Durg | Sep 16, 2025 पुलिस कण्ट्रोल रूम, भिलाई में दुर्गोत्सव समितियों के आयोजकों की ली गयी बैठक नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर साउण्ड सिस्टम लगाने हेतु दि गयी समझाईश आज मंगलवार शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है दुर्ग-भिलाई के 125 से ज्यादा आयोजकगण हुये उपस्थित बैठक