दुर्ग: थाना वैशाली नगर पुलिस ने होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले एक अन्य फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की
Durg, Durg | Sep 16, 2025 थाना वैशाली नगर पुलिस को होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले एक अन्य फरार आरोपी को पकडने में सफलता मिली है। आज मंगलवार सुबह 11 दुर्ग पुलिस ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है मामला आज का ही बताया जा रहा है एक आरोपी का फोटो दुर्ग पुलिस ने साझा किया है इससे पहले 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।