भांडेर: सालोन बी गाँव की महिला को दहेज के लिए ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित, पंडोखर पुलिस ने मामला दर्ज किया
Bhander, Datia | Oct 18, 2025 पंडोखर थाना क्षेत्र के सालोन बी गाँव में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, चचिया ससुर और चचिया सास पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार शाम 06 बजे पंडोखर पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता महिला की शादी 01 मई 2025 को मऊरानीपुर निवासी के सुमित सोनी से हुई थी।