वैर: हतीजर के नंगला चतरसाल पहुँचे भरतपुर सांसद संजना जाटव और पूर्व मंत्री जोगेंदर सिंह अवाना, मृतका कुशुमा को दी श्रद्धांजलि
Weir, Bharatpur | Oct 13, 2025 विगत दिनों जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में लगी भीषण आग की घटना में नंगला चतरसाल निवासी एक महिला की मौत हो गई। जहाँ सोमवार को भरतपुर सांसद संजना जाटव व पूर्व मंत्री जोगेंदर सिंह अवाना पहुँचे। जहाँ कुशमा जाटव पत्नी पूरन जाटव, निवासी नंगला चतरसाल (हतीजर) को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक जताया। शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना