फतुहा: स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने ₹61.20 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
Fatwah, Patna | Oct 5, 2025 फतुहा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने आर ई ओ व एल ई ओ विभाग द्वारा स्वीकृत 61 करोड़ 20 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। मौजीपुर,विक्रमपुर,नारायणा, भिखुआ, वरूणा, नियाज़ीपुर, समेत डेढ़ दर्जन गांवों में कुल 38 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। इन योजनाओं में पुल,पुलिया,पीएससी पथ, पेबल ब्लॉक,यात्री शेड, चबूतरा,गंगा नदी घाट शामिल है।