सूरजपुर: डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने ली अपराध समीक्षा बैठक, प्रभारियों को तकनीकी रूप से सक्षम और अपडेट रहने के दिए निर्देश
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा जिला पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित किया। बैठक में उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा व शांती व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़े कदम उठाने, वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ आवश्यकता अनुरूप बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।