अकलतरा के सार्वजनिक जगह में शराब का सेवन करने वाले सुरेंद्र लहरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकलतरा के शराब दुकान के सामने एक व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है। मौके पर पुलिस ने दबिश दी।