चास: समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में पीएम-कुसुम योजना पर हुई बैठक
Chas, Bokaro | Dec 22, 2025 सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *पीएम-कुसुम योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक* की। बैठक में *उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार, जिला कल्याण पदाधिकारी एन एस कुजूर, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य* उपस्थित थे