बलियापुर: रांगामाटी के मदर टेरेसा उच्च विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित, पूर्व विधायक आनंद महतो रहे उपस्थित
बलियापुर के मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी में बुधवार की सुबह 11:30 बजे विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के अलावा डी नोबिली स्कूल सिंदरी , उच्च विद्यालय कुसमाटांंड़ , रविंद्र परिषद सिंदरी एवं सरस्वती विद्या मंदिर बलियापुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित