खंडवा नगर: खंडवा अस्पताल परिसर में मंदिर और दरगाह में लूट, चोरों ने दान पेटियां तोड़ीं, CCTV फुटेज से तलाश जारी
खंडवा के दादाजी धूनीवाले अस्पताल परिसर में बने शिव मंदिर और दरगाह की दान पेटियां चोरों ने तोड़ दीं। दोनों स्थानों से दान की रकम और बोरिंग का तार भी गायब मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हिंदू संगठनों ने कहा—मंदिरों में बढ़ रही चोरी रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यह जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।