भभुआ: मुंडेश्वरी सभागार में ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन, प्रेक्षक और निर्वाचि पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
Bhabua, Kaimur | Oct 29, 2025 जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मुंडेश्वरी सभागार में ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रेक्षक एवं निर्वाचि पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। द्वितीय रैंडमाइजेशन के तहत पहले चरण में विधानसभा वार आवंटित की गई ईवीएमऔर वीवीपैट मशीनों को केंद्र बार आवंटित किया गया