हज़ारीबाग: हजारीबाग: NH-33 पर भैंसा की चमड़ी से लदा ट्रक जब्त, पुलिस ने शुरू की जांच
हजारीबाग के एनएच-33 स्थित सिंघानी चौक पर पुलिस ने भैंसा की चमड़ी से लदा एक ट्रक जब्त किया। ट्रक से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि ट्रक बिहार से तमिलनाडु जा रहा था। एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।