थाना कवाई क्षेत्र मे दो माह पूर्व हुई भैस चोरी मे बडा खुलासा, प्रकरण मे वाछितं एक मुलजिम मय पिकअप वाहन के गिरफ्तार -व एक वारंटी गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक बारां, अभिषेक अंदासु ने बताया कि वांछित एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाऐ जा रहे विशेष अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में वृताधिकारी रामानन्दयादव के निर्देशन में कारवाई की गई