जैसलमेर: लखा गांव का धरना समाप्त, ग्रामीणों ने MLA रविंद्र सिंह भाटी का आभार जताया, 41 लाख रुपए वीरम सिंह को देने की घोषणा
मंगलवार की शाम करीब 8.15 मिनट पर MLA रविंद्र सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लखा गांव में लगातार करीब 10 दिन से बिजली के हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल हुए वीरम सिंह को न्याय दिलाने को लेकर धरना चल रहा था । मंगलवार को प्रशासन ओर कम्पनी के बीच अंतिम वार्ता हुई और घायल वीरम सिंह को 41 लाख रुपए देने की घोषणा हुई ,ग्रामीणों ने MLA रविंद्र सिंह भाटी का