खरसावां: कुदरसाही के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल, खरसावां सीएचसी में इलाज जारी
खरसावां-सिनी मुख्य मार्ग पर कुदरसाही के समीप शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां बाजार से दो युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर रामपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच कुदरसाही के समीप बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे बाईक पर सवार रूपेश हेम्ब्रम व सिलाई हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर सूचना मिलते