झारखंड हाईकोर्ट ने जलाशयों पर अतिक्रमण हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र पर असंतुष्टि जताई है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने कांके डैम, धुर्वा डैम और गेतलसूद डैम जैसे जलाशयों पर अतिक्रमण हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र पर असंतुष्टि जताया।