आबू रोड: माउंट आबू के पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित का मुख्यालय अब जयपुर रहेगा, प्रशासनिक कारणों का दिया हवाला
माउंट आबू सिरोही नगर परिषद के पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से एपीओ दिया गया है। उनका अब नया मुख्यालय जयपुर स्थित निदेशालय स्थानीय निकाय होगा। स्वायत्त विभाग के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया और आदेश में शिवपाल सिंह को प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से निदेशालय स्थानीय निकाय जयपुर में प्रस्ताथापित करने के निर्देश दिए हैं