मुशहरी: पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, हत्या के आरोपी को लगी गोली, एसकेएमसीएच में भर्ती
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हो गई..पुलिस का हथियार छीनकर अपराधी भागते हुए फायरिंग कर दी..पुलिस ने कंट्रोल फायरिंग की..इस दौरान भाग रहे अपराधी के पैर में गोली लगी..घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया..घायल अपराधी राहुल उर्फ राइडर हत्या का आरोपी है..इसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.यह पेशेवर अपराधी है