बरेली पुलिस ने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए थाना क्योलड़िया क्षेत्र से एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया है। मामला 29 दिसंबर 2025 का है, जब 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर नियमानुसार बाल अपचारी को विशेष गृह भेज दिया।