कहरा: आजाद समाज पार्टी ने सहरसा 75 विधानसभा क्षेत्र से नजीर आलम को सिंबल दिया, चुनावी मैदान में उतरे
Kahara, Saharsa | Oct 17, 2025 आजाद समाज पार्टी ने सहरसा 75 विधानसभा क्षेत्र से नजीर आलम को सिंबल दे दिया है नजीर आलम अब उतरे चुनावी मैदान में मीडिया से वार्तालाप करते हुए नजीर आलम ने बताया कि इस बार सहरसा 75 विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में है परिवर्तन की लहर चल रही है