सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे साइबर ठगो के खिलाफ धड़पकड़ अभियान को लेकर पुलिस ने गांव आलमशाह से चार साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है।आरोपी मोहिन पुत्र अकरम निवासी आलमशाह,सचिन पुत्र हरवीर निवासी आलमशाह,जुबेर पुत्र इन्नी निवासी आलमशाह,जमशेद पुत्र सुपात निवासी आलमशाह को गिरफ्तार किया।