पुरवा: ऊँचगांव सानी में विद्यालय में विवाद के चलते शिक्षिका निलंबित, बोली- मुझ पर रची गई साजिश
Purwa, Unnao | Nov 2, 2025 पुरवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव सानी में शनिवार को हुए विवाद ने पूरे शिक्षा विभाग को हिला दिया है। शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव और विद्यालय स्टाफ के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शिक्षिका को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए।