इंदरगढ़: ग्राम देलूवा में मकान बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर फरसे से हमला किया, मामला दर्ज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देलूवा में मकान बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर फरसा हमला किया घायल हुआ जिला अस्पताल में इलाजजारी फरियादी सौरभ जाट पुत्र सोबरन सिंह उम्र 21वर्ष ने दर्ज करते हू बतायाकी मैं एवं मेरे पापा सोबरन सिंह घर के बाहर बैठे थे तभी मेरे तारु अतर सिंह ने फरसा श्री हमला किया जिससे वह घायल हुए जिला अस्पताल में इलाजजारी मामला दर्ज