बयाना: बिजली कटौती के कारण स्टोन कटिंग यूनिटों में कामकाज ठप, डिस्कॉम एईएन को सौंपा ज्ञापन
बयाना के भरतपुर रोड स्थित स्टोन कटिंग इकाई संचालकों ने शुक्रवार को जयपुर डिस्कॉम के एईएन श्रीमन मीणा को बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। भरतपुर रोड पर लगभग एक दर्जन स्टोन कटिंग इकाइयां संचालित हैं।