चकरनगर: ककरैया के युवक के साथ हुआ साइबर फ्रॉडिंग, खाते से निकाले 19,500₹,पुलिस जांच में जुटी #cybercrimesamachar
चकरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरैया निवासी राजकिशोर ने शिकायत दर्ज कराते हुए शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे बताया कि उसने स्टेट बैंक के एटीएम से 5 हजार ₹ निकाले और 5 मिनट बाद ही उसके फ़ोंन में दो बार 19500 ₹ निकलने के मैसेज आए तभी घबड़ाया पीड़ित सीधा थाने परिसर पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी।पुलिस ने पूरे मामले में कैमरा आदि खंगालते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।