छौड़ाही: छौराही अंचल कार्यालय में भूमि विवाद को लेकर लगा जनता दरबार
शनिवार को लगभग 3:00 बजे में छौराही अंचल कार्यालय के प्रांगण में भूमि विवाद को लेकर लगाया गया जनता दरबार। वही जनता दरबार में रेवेन्यू ऑफिसर प्रकाश कुमार के नेतृत्व में किया गया।लगभग तीन मामलों आए,जिसमें भूमि विभाग संबंधित है। मौके पर छौराही अंचल के रेवेन्यू ऑफिसर प्रकाश कुमार के साथ छौराही थाना के कर्मी और अंचल के नाजिर सरफराज आलम के साथ लोग रहे मौजूद।