वारासिवनी: नरोडी पंचायत के युवा मेले में आदिवासी संगीत पर थिरके पूर्व मंत्री गुड्डा जायसवाल, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
नरोडी पंचायत में आयोजित युवा मेले और आसपास के गांवों—मदनपुर, बिठली व लुक्कुटोला—में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री प्रदीप (गुड्डा) जायसवाल शामिल हुए। गुरुवार को शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी संस्कृति के संगीत पर ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने नृत्य कर सभी को उत्साहित किया।