सारठ: SP के निर्देश पर सारठ पुलिस ने पालोजोरी मार्ग के बोदवा जंगल में चलाया वाहन जांच अभियान
SP सौरभ कुमार के निर्देश पर सारठ पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे तक पालोजोरी मार्ग पर बोदवा जंगल में वाहन जांच अभियान चलाया। वहीं दर्जनों 2 व 4 पहिया वाहनों की डिक्की की जांच करते संदिग्ध चेहरों की तलाशी ली व 2 पहिया सवार को हेलमेट व 4 पहिया सवार को सीट बेल्ट लगाने कहा। बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट है।