मांट: गाँव नावली में पुरानी रंजिश के चलते पति-पत्नी से की गई मारपीट
Mat, Mathura | Nov 5, 2025 गाँव नावली में पुरानी रंजिश को लेकर पति पत्नी से की गई मारपीट,मांट तहसील क्षेत्र के गाँव नावली में महावीर व चरन सिंह के बीच पुरानी रंजिश चल रही है, इसी के चलते मंगलवार की शाम को चरन सिंह, धीरज व सोनू ने महावीर के घर में घुसकर महावीर व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।