इटावा में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार ऋण समेत अन्य योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करने वाले आधा सैकड़ा आवेदकों ने गुरुवार को विकास भवन पहुंचकर सीडीओ से ऋण के लिए बैंक अधिकारियों पर रिश्वत मांगे जाने के गंभीर आरोप लगाए है। आवेदकों का कहना है कि बैंक मैनेजर ऋण स्वीकृत करने के बदले दस प्रतिशत तक रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके कारण हम लोग करीब छह माह से भटक रहे हैं।