खालवा: अग्नि नदी से लगी 3.75 एकड़ वन भूमि ग्राम पंचायत को सौंपी गई
ग्राम आशापुर अग्नि नदी पर माताजी मंदिर से लगी 3.75 एकड़ जमीन रविवार को विधिवत रूप से ग्राम पंचायत को सौंप दी कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह के अथक प्रयासों से वन भूमि पंचायत को मिली है। इस जमीन के कागजात जिला पंचायत उपाध्यक्ष ददिव्यदित्य शाह ने सरपंच किरण बाई मरकाम को सौंप दी।पर इस जमीन पर प्राथमिकता से मंदिर से सटकर शक्ति धाम व मुक्तिधाम बनाया जाएगा