जांजगीर: ग्राम देवरी में खेत बनकर तालाब बनने पर ग्रामीणों ने राइस मिल का जताया विरोध, पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
आज शनिवार की दोपहर 3 बजे ग्रामीणों से मिला जानकारी अनुसार,, की ग्राम देवरी में राइस मिल बनाया गया है जिससे खेतों से पानी निकाशीय की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे खेतों में तालाब की तरह पानी भरा हुआ है, खेतों में लगी फसलें भी बर्बाद हो चुकी है। इस की जिम्मेदार कौन है, लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है मगर तहसीलदार पहुंच कर केवल आश्वासन बस दे रहे है।