हरदा: जननायक गौण्ड इतिहास नृत्य नाट्य समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री उइके, कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
Harda, Harda | Nov 11, 2025 गौण्ड जनजातीय समुदाय के चरित्र एवं ऐतिहासिक नायकों पर केन्द्रित जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियों के तीन दिवसीय समारोह का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में किया जा रहा है। आदिवासियों को वन का राजा कहा जाता था। ये गौरवशाली अतीत जनजाति समाज का है। गौण्ड नायकों के व्यक्तित्व के ऊपर यह नाट्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।