खलीलाबाद: सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरूक
खलीलाबाद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी पूनम मौर्या ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में 1090 पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।