मुरहू: ओडिशा से चोरी हुआ ट्रक मुरहू में बरामद
Murhu, Khunti | Sep 9, 2025 मुरहू पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 8सितंबर की रात 1 बजे कुंजला मोड से चोरी किया ट्रक बरामद किया. चेकिंग के क्रम में दो लोग ट्रक छोड़ भागने लगे, जिन्हे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों चोर उड़ीसा सुन्दरगढ़ के हैं.